राजधानी दून में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार
-दो महिलाओं को किया रेस्क्यू, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
देहरादून,पहाड़वासी। राजधानी दून में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक दम्पत्ति को गिरफ्तार कर दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लग्जरी कार, तीन मोबाइल, हजारों की नगदी व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों से थाना राजपुर व एएचटीयू को सूचनाएं मिल रही थी कि काफी समय से एक दंपत्ति शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में देह व्यापार का रैकेट चलाकर महिलाओं की सप्लाई कर रहे हैं। इन सूचनाओं पर थाना राजपुर पुलिस तथा एएचटीयू टीम ने अपने स्तर पर जांच की तो पता चला कि उक्त सूचना सही पायी गयी। इस पर संयुक्त टीम द्वारा एक सूचना के बाद 14 अगस्त की रात को कुठाल गेट बैरियर पर चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने जब एक होंडा अमेज कार को रोका और उसमें बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो उन्होने अपने आपको पति पत्नी बताते हुए अपना नाम संदीप अग्रवाल पुत्र रामधन अग्रवाल व सपना अग्रवाल पत्नी संदीप अग्रवाल निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड़ जनपद हरिद्वार बताया। वाहन में पीछे बैठी दो महिलाओं के बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर कार चालक संदीप अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि वह तथा उनकी पत्नी सपना अग्रवाल देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों में देह व्यापार हेतु महिलाओं को सप्लाई करने का काम करते हैं और इसी क्रम में वह पीछे बैठी दोनों महिलाओं को मसूरी ले जा रहे थे। गाड़ी की चेकिंग पर गाड़ी में काफी आपत्तिजनक सामान भी पुलिस को मिला। पूछताछ में गाड़ी में बैठी अन्य दो महिलाओं ने बताया कि अपनी गरीबी और मजबूरी के कारण और इन दोनों पति पत्नी द्वारा पैसों का लालच दिए जाने के कारण वह अवैध कार्य कर रहें थे। जिस पर पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं को रेस्क्यू किया गया तथा अनैतिक देह व्यापार के जुर्म में दोनों पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि यह दोनों पति पत्नी पिछले काफी समय से अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते आ रहे है। यह लोग फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से अनेको ग्राहकों से सम्पर्क करते थे, और डिमांड के अनुसार बाहर से लडकिया बुला कर अवैध देह व्यापार का धंधा चलाते थे। यह लोग एक स्थान में छः से सात महीने से ज्यादा किराये पर नही रहते ताकि आसपास के लोगो को इन पर ज्यादा शक न हो। पुलिस ने उनके पास से 1800 रूपये की नगदी व तीन मोबाइल फोन भी बरामद किये है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया हे।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.
best creatine supplement to build muscle fast
References:
Can Creatine Make You Faster – Skitterphoto.Com,
test and dianabol cycle
References:
testosterone trenbolone dianabol cycle (https://Independent.Academia.edu/bloombuckley)