गैंगवार के चलते दूसरे गैंग के सरगना की हत्या करने आये 4 शूटर गिरफ्तार
-पिस्टल, तमंचे व कारतूस बरामद
देहरादून,पहाड़वासी। अपराध जगत में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर एक गैंग के सरगना की हत्या की साजिश रच रहे दूसरे गैंग के चार शूटरों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार शूटरों में से एक शूटर का कुख्यात पीपी के राइट हैंड रहे भूप्पी बोहरा के साथ भी कनेक्शन सामने आया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते रोज एसटीएफ को सूचना मिली थी कि किच्छा क्षेत्रान्तर्गत काली मंदिर के पास एक मकान में कुछ अपराधी किस्म के व्यक्ति कई दिनों से रुके हुए हैं जिनके पास कई प्रकार के हथियार हैं और वह किसी बड़ी घटना को घटित करने की फिराक में है, सूचना पर एसटीएफ द्वारा स्थानीय पुलिस से संपर्क कर एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत उक्त मकान पर छापेमारी की गयी। जहंा से संयुक्त टीम ने 4 बदमाशों को दबोचा गया। जिनके कब्जे से एक पिस्टल, दो 315 बोर तमंचा, एक 12 बोर तमंचा तथा भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार हुए बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम राहुल श्रीवास्तव पुत्र स्व. हरीश श्रीवास्तव, निवासी सितारगंज, विपिन ठाकुर पुत्र हतर सिंह निवासी किच्छा, तौशिफ पुत्र शरीफ अहमद, निवासी हाथीबाग, किच्छा व काशिफ पुत्र हफीज प्रधान, निवासी निकट बड़ी मस्जिद किच्छा बताया। बताया कि वह स्थानीय अपराधी गगन दीप के लिए काम करते हैं तथा यहां उसी के कहने पर इकट्ठा हुए थे। गगनदीप द्वारा ही उक्त कमरे को किराए पर लिया गया था गगनदीप पूर्व में कई बार जेल जा चुका है।
गगनदीप की अपराध के क्षेत्र में वर्चस्व और व्यापार को लेकर सिमरनजीत सिंह के साथ रंजिश चल रही है। बताया कि कुछ दिन पहले सिमरन ने गगनदीप के ऊपर गोली चलाई थी, जिसमे गगनदीप बाल बाल बच गया था, जिससे गगनदीप ने उसे मारने की जिद ठान ली थी। इसी कारण गगनदीप ने उनको यहां किराए के मकान पर रुकवाया था तथा सिमरन को कहीं अकेले में देखकर वह उसकी हत्या की फिराक में थे। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल के अनुसार गिरफ्तार बदमाश राहुल श्रीवास्तव पूर्व में कई बार हत्या के प्रयास, रंगदारी आदि में जेल जा चुका है तथा उसके विरुद्ध जनपद नैनीताल, उधम सिंह नगर, दिल्ली कई स्थानों पर दर्जनभर अभियोग पंजीकृत है। पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार बदमाश, स्थानीय अपराधी सिमरनजीत सिंह की हत्या के लिए आये थे और उन्हें यहाँ गगनदीप सिंह उर्फ रतनपुरिया द्वारा भाड़े पर बुलाया गया था। इनके द्वारा 4 दिन पूर्व भी सिमरनदीप के ठिकाने की रेकी कर उसे मारने की योजना बनाई गई थी, लेकिन उन्हें सफलता नही मिली। गिरफ्तार शूटरों में से राहुल श्रीवास्तव का गैंगस्टर पीपी के राइट हैंण्ड भुप्पी बोरा से कनेक्शन सामने आया है। वह भुप्पी बोरा के साथ एक्सटोरशन के मामले में जेल जा चुका है। एसटीएफ द्वारा अब गगनदीप की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
This blog has opened my eyes to new ideas and perspectives that I may not have considered before Thank you for broadening my horizons
Your content always keeps me coming back for more!
I very delighted to find this internet site on bing, just what I was searching for as well saved to fav
I couldn’t stop scrolling and reading, your content is truly one-of-a-kind. Thank you for all the time and effort you put into creating such amazing content.