अमानत में खयानत और जमीन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

 

अमानत में खयानत और जमीन धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

पहाड़वासी

देहरादून। नेहरु कॉलोनी देहरादून निवासी एक व्यक्ति से जीएमएस रोड निवासी दंपति ने शंकरपुर में फर्जी जमीन दिखाकर और विक्रय करने के नाम पर नौ लाख रुपये ले लिए। इसके बाद न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और न ही रुपये वापस लौटाये। पीड़ित की तहरीर पर सहसपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

शंकर सिंह रावत निवासी एच ब्लॉक मकान नंबर 321 थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून ने एसएसपी कार्यालय के माध्यम से सहसपुर थाना पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि अजय जौली पुत्र धनराज जौली और उनकी पत्नी नुपुर जौली निवासी मकान नंबर 201 सी ब्लॉक आदित्य दून सिरे साईंलोक जीएमएस रोड देहरादून ने उन्हें शंकरपुर में अपने नाम की जमीन दिखाई। जिसका दोनो पक्षों के बीच में सौदा हुआ। अग्रिम धनराशी के रूप में नौ लाख रुपये उन्होंने दंपति को दिए और छह माह के भीतर रजिस्ट्री तथा दाखिल खारिज करने की सहमति बनी। लेकिन उसके बाद पति पत्नी गायब हो गये और सौदा करने से कतराते रहे। बताया कि जब उसने दिखाई गयी जमीन का पता किया तो उक्त जमीन दंपति में से किसी के नाम नहीं थी और जमीन किसी और की थी। जिसे दोनों ने अपने नाम पर फर्जी दस्तावेज दिखाकर बताया। बताया कि दंपति से किसी तरह संपर्क कर जमीन की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज करने को कहा तो दोनों मुकर गये। जब उनसे अग्रिम धनराशी के रूप में दिए गये नौ लाख रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने देने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष विनोद सिंह राणा ने बताया कि दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।

Website |  + posts