नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
पहाड़वासी
रायवाला। दो दिन पूर्व हरिपुरकलां से एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में एक आरोपित को रायवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के बाबत युवती के पिता ने तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छानबीन शुरू की। रायवाला के थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि घटना की गभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर पड़ताल शुरू की गई।
उन्होंने बताया कि घटना में संजय निवासी ग्राम मोतीचक थाना बिहारीगंज जनपद माधेपुर बिहार की संलिप्तता सामने आई। मुखबिर की सूचना पर उसे गुरुवार को हरिपुरकलां से गिरफ्तार कर लड़की को सकुशल बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपित हरिपुरकलां में किराए पर रह रहा था और नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर भगा ले गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी, उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह कपरुवाण, प्रदीप गिरि, दिनेश महर शामिल रहे।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?