कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब तस्करी
पुलिस तस्कर की कॉल डिटेल के आधार पर उस को संरक्षण देने वाले सफेदपोश लोगों की कुंडली खंगाल रही है।
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने C करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से कार में छह पेटी और उसकी निशानदेही पर एक गोदाम से 20 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की गई है। तस्कर का सहयोगी मौके से फरार हो गया।
पुलिस तस्कर की कॉल डिटेल के आधार पर उस को संरक्षण देने वाले सफेद पोश लोगों की कुंडली खंगाल रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम ने बीती देर सायं गढ़ी तिराहा श्यामपुर के पास चेकिंग के दौरान एक सेंट्रो कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसके चालक ने अपनी कार तेजी से आगे की और भगा दी। जिस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। जिसके बाद उसका चालक कार छोड़कर भाग गया। मौके पर ड्राइवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति को पकड़कर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें छह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
पकड़े गए युवक से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह माल अक्षत नाम के व्यक्ति का है। जिसने नेपाली तिराहे के पास गोदाम बना रखा है, जहां पर अभी भी शराब की पेटियां रखी हुई हैं। उक्त आरोपित की निशानदेही पर उपरोक्त गोदाम में जाकर तलाशी ली गई तो वहां पर 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अलग-अलग चंडीगढ़ मारका रॉयल स्टाइल व फोर्स वन मार्का बरामद हुई।
पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में आशीष कुमार श्रीवास्तव पुत्र जयप्रकाश निवासी रुस्तमपुर जिला गोरखपुर हाल निवास बनखंडी ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर गिरफ्तार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुझे अक्षत नाम के व्यक्ति ने कुछ दिन पहले ही काम पर रखा है। यह माल अक्षत का है तथा उसने नेपाली तिराहे के पास एक एक गोदाम बना रखा है। जहां से हम लोग यह छह पेटी अंग्रेजी शराब लेकर आए हैं। वहां पर शराब की और पेटियां भी रखी हुई हैं।
कोविड- कर्फ्यू के कारण सभी जगह शराब के ठेके बंद हो रखे हैं। जिस कारण आजकल शराब दोगुनी तिगुनी कीमत में आसानी से बिक रही है। पकड़े गए आरोपित से अन्य शराब तस्करों व गोदाम मालिक के विषय में पूछताछ की जा रही है। आरोपित के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम की के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है। गिरफ्तार आरोपित की कॉल डिटेल निकाल कर शराब तस्करी में उसका सहयोग करने वाले सफेदपोश की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
Hello, always i used to check blog posts here early in the daylight, for the reason that i enjoy to find out more and more.
https://yourdoll.jp/product-tag/aotumedoll/ Aotumedoll
Des rencontres sexe avec des libertines trop coquines.
Enjoy non-stop action and breathtaking visuals. Lodibet