21 नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज - Pahadvasi

21 नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

 

21 नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज

पहाड़वासी

देहरादून। मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति और माफियाओं पर सख्त कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार द्वारा एसटीएफ को नकल माफियाओं पर नकेल कसने और संगठित होकर अपराधियों द्वारा जो अवैध संपत्ति अर्जित की जा रही थी उस पर एक्शन लेने के लिए आदेशित किया गया था। इन निर्देशों के क्रम में एसटीएफ उत्तराखंड की रिपोर्ट पर थाना रायपुर में 21 अभियुक्त पर गैंगस्टर अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने से अभियुक्तगणों की अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की विधिवत कार्यवाही शीघ्र शुरू हो पाएगी।

Website |  + posts