साइबर सेल टीम ने एक व्यक्ति को ठगी के 45,450 रुपये लौटाए
पहाड़वासी
हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस की साइबर सेल टीम ने एक व्यक्ति को ठगी के 45,450 रुपये लौटाए।
साइबर सेल प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि 21 जुलाई को खुशाल सिंह निवासी बिन्दुखत्ता लालकुआं ने साइबर सेल हल्द्वानी के मोबाइल नंबर 8171200003 पर ठगी की शिकायत की थी। उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर निकाला था, जो किसी फ्रॉड का निकला। साइबर ठग ने एटीएम की डिटेल तथा ओटीपी लेकर उनके खाते से 45 हजार 450 रुपये निकाल लिए। इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए सोमवार को पीड़ित के पैसे वापस करवा दिए गए हैं।