लाखों के जेवरात के साथ एक गिरफ्तार

 

लाखों के जेवरात के साथ एक गिरफ्तार

देहरादून,पहाड़वासी। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक युवक को लाखों रूपये के जेवरात, 4 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

आज यहां इसकी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल ने बताया कि दो दिन पूर्व टीएचडीसी कालोनी पौधा निवासी श्रीमती विक्टोरिया पत्नी हरीश माहरा ने प्रेमनगर थाने में अपने घर में चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरें खंगाले। जिसके बाद पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे। जिसके चलते आज प्रेमनगर थाना पुलिस ने टॉस ब्रिज कोटरा संतूर के पास से एक युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चोरी के जेवरात बरामद कर लिये। पूछताछ में उसने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली। पूछताछ में उसने अपना नाम मोनू उर्फ राहुल पुत्र बलवीर प्रसाद निवासी ग्राम चोरा पोस्ट मटियाना थाना पाटीसैण पौडी गढवाल हाल निवासी राजपुर मैगी प्वांइट बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से लाखों के जेवरात, घटना में प्रयुक्त बाइक व 280 रूपये नगद बरामद कर लिये। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे का आदी है जो पहले भी डालनवाला कोतवाली व थाना रायपुर से चोरी के आरोपों में जेल की हवा खा चुका है।

Website |  + posts

One thought on “लाखों के जेवरात के साथ एक गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *