पोखरी के प्रधान की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पहाड़वासी
टिहरी। प्रतापनगर के ग्राम पंचायत पोखरी गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आंशका जताते हुये लंबगांव थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मृतका का पंचनामा कर शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।
लंबगांव थानाध्यक्ष कुलदीप शाह ने बताया कि प्रतापनगर के भदूरा पट्टी के पोखरी गांव के ग्राम प्रधान महेश लाल की पत्नी सविता (28) की मंगलवार रात को संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। मृतका के पति ने सविता के मायके थाला-मोलगा में घटना की सूचना देते हुये बताया कि सविता ने रात को जहरीले पदार्थ का सेवन किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बुधवार सुबह मृतका सविता का भाई महेश पोखरी गांव पहुंचा तो उसने देखा कि सविता के नाक और मुंह से खून निकल रहा है। महेश ने घटना की सूचना लंबगांव थाना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतका के भाई महेश ने सविता की हत्या की आंशका जताते हुये उनके पति महेश लाल के खिलाफ लंबगांव थाने में तहरीर दी है। सविता के मौत के कारणों का पता लगाने के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाऐगी।