नानी के घर जा रही नौ-वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी फरार
कोटद्वार/देहरादून,पहाड़वासी। प्रखंड रिखणीखाल के अंतर्गत नाबालिग से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता अपनी मौसी के घर से नानी के घर लौट रही थी। राजस्व पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। आरोपित घटना के बाद से ही फरार है। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र निवासी एक नौ-वर्षीय बालिका अपने स्वजनों के साथ प्रखंड रिखणीखाल में अपने नाना के घर गई हुई थी। एक सप्ताह पूर्व वह नाना के घर से प्रखंड क्षेत्र में ही अपनी मौसी के घर चली गई।
बालिका मौसी के साथ पाणीसैण बाजार आई व वहां से नाना के घर जाने के लिए कोटद्वार की ओर आने वाली बस में सवार हो गई। बस में नाना के गांव का ही युवक विक्रम सिंह भी बैठा था। बालिका की मौसी सौलखांद बस अड्डे पर उतर गई व बस में सवार विक्रम को अपनी भतीजी को नाना के घर छोड़ने के लिए कह दिया। राजस्व निरीक्षक प्रीतम सिंह ने पीड़िता से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि नाना के घर से करीब दो किमी. दूर विक्रम ने उसे बस से उतार छोटे रास्ते से नाना के घर पहुंचाने को कहा। पीड़िता विक्रम की बातों में आकर उसके साथ बस से उतर गई। विक्रम किशोरी को जंगल में ले गया और उससे दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद वह किशोरी को पुनः सड़क में वापस लाया और बस स्टैंड में छोड़ फरार हो गया। शाम पांच बजे तक भी जब किशोरी घर नहीं पहुंची तो स्वजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पाणीसैण बाजार से किशोरी का मामा मैक्स वाहन में सवार होकर उसे ढूंढते हुए गांव की ओर आए, जहां उसे गांव से करीब दो किमी. पहले रास्ते में किशोरी मिल गई। घर पहुंच किशोरी ने पूरे ाटनाक्रम की जानकारी स्वजनों को दी। बताया कि स्वजनों की तहरीर पर विक्रम के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। बताया कि महिला राजस्व उप निरीक्षक ज्योति मंझेड़ा को किशोरी का मेडिकल परीक्षण के लिए बेस चिकित्सालय में भेजा गया। साथ ही कानूनगो ओमप्रकाश भटगई व राजस्व उपनिरीक्षक यशवंत सिंह के साथ टीम बनाकर आरोपित की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामला रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को पत्र भेजा गया है।
Wow, I had never thought about it in that way before You have really opened my eyes to a new perspective Keep up the great work!
Your blog has helped me through some tough times and I am forever grateful for your positive and uplifting content
Your words are powerful and have the ability to make a real difference in people’s lives Keep using your voice to spread positivity and knowledge