धोखाधड़ी करने वाली सोसायटी का मुख्य सरगना अरेस्ट
देहरादून,पहाड़वासी। पांच करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले जनशक्ति मल्टीस्टेट, मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के मुख्य सरगना को चमोली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित कपिलदेव राठी निवासी पता राठी बिल्डिग प्लाट नम्बर 231/18 मैट्रो पिलर 440 नागलोई दिल्ली, हाल निवासी 119 साखोल बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पर 25000 का इनाम घोषित था। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।