पुलिस बैरक में रस्सी का फंदा बनाकर सिपाही ने की आत्महत्या
पहाडवासी
हल्द्वानी। हल्द्वानी में भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात सिपाही ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली है। उसका शव बैरक में पड़ा हुआ देखकर सिपाही ने अधिकारियों को मामले की सूचना दी। जानकारी के बाद एसएसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। सिपाही अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का मूल निवासी था। घटना की सूचना स्वजनों को दे दी गई है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। खुदकुशी के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी में तैनात 50 वर्षीय दिलीप बोरा ने बैरक स्थित आवास पर फांसी लगा ली है। मूल रूप से सोमेश्वर अल्मोड़ा निवासी दिलीप मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी के बगल स्थित बैरक में साथी कर्मचारी लक्ष्मण सिंह के साथ रह रहे थे। साथी कर्मचारी लक्ष्मण सिंह अवकाश पर होने के चलते कुछ दिनों से बाहर गए हुए हैं। गुरुवार सुबह करीब सात बजे हीरा नगर पुलिस चौकी में तैनात जयपाल ने बैरक का दरवाजा खुला हुआ देखा।
अंदर जाकर देखा तो सिपाही दिलीप बोरा फर्श पर गिरे हुए थे। जयपाल ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस का कहना है कि सिपाही दिलीप बोरा ने नायलॉन की रस्सी से फंदा लगाया था। जिससे उनकी मौत होने की संभावना है। पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।पुलिस बैरक में सिपाही की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की सूचना मिलने के बाद एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी व एसपी सिटी डॉक्टर जगदीश चंद्र ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि वह बीते कई दिनों से भोटिया पड़ाव स्थित पुलिस चौकी में ड्यूटी पर भी नहीं जा रहे थे। ऐसे में पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस संबंध में उनके स्वजनों से भी बात की जा रही है। पुलिस का कहना है कि स्वजनों के मौके पर पहुंचने के बाद ही पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।