दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा युवक गिरफ्तार

 

दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा युवक गिरफ्तार

देहरादून,पहाड़वासी। एसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे युवक को संस्थान ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार माया इंस्टीटयूट के सीनियर सिस्टम एडमीन राकेश सेमवाल ने सेलाकुई थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आज माया इंस्टीट्यूट की तृतीय पाली के एसएससीएमटीएस की परीक्षा थी। जो एसएससी द्वारा आयोजीत कराई जा रही थी जिसमें अभ्यार्थी जिसका नाम हिम्मत सिंह गुर्जर पुत्र जतन सिंह गुर्जर निवासी करोली राजस्थान की परीक्षा हेतु रूम नण्य लैब 3बी में स्थान था जब परीक्षा केंद्र में आये अभ्यार्थियों की कागजों की जांच कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया जा रहा था तो एक अभ्यार्थी द्वारा हिम्मत सिंह गुर्जर के प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड सहित आया जिसके प्रवेश पत्र तथा आधार कार्ड का मिलान किया तो दोनों पर लगा फोटो अलग पाया गया जिस पर अभ्यार्थी को रोक कर पूछा तो अपना नाम मनीष कुमार पुत्र अरविंद प्रसाद निवासी नई सराय बिहार नालंदा बताया। अभ्यार्थी हिम्मत सिंह गुर्जर के स्थान पर आधार कार्ड पर फोटो बदल कर परीक्षा देने आना बताया। जिसके बाद संस्थान ने घटना की जानकारी सेलाकुई थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *