ऑटो में युवती से छेड़छाड़ पर युवक गिरफ्तार
पहाड़वासी
हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में ऑटो से बाजार जा रही युवती से एक युवक ने छेड़छाड़ की। युवती के विरोध करने पर आरोपी मारपीट करने लगा। इसी बीच ऑटो चालक समेत अन्य लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं युवती का मेडिकल भी कराया गया है।
पुलिस के अनुसार युवती अपने मामा के घर गई थी। वहां से ऑटो में लौटी तो कुसुमखेड़ा के पास नशे में धुत्त युवक भी ऑटो में बैठ गया। वह युवती से छेड़खानी करने लग गया। युवक की हरकत देख ऑटो चालक ने ऑटो रोक दिया और आरोपी को नीचे उतरने को कहा। इस पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया। इतने में युवती दूसरे ऑटो में बैठकर बाजार को आने लगी। इस पर आरोपी ने युवती का गला पकड़ दिया और मारपीट करने लगा। इसी बीच ऑटो चालक और आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और मुखानी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसओ सुशील कुमार ने बताया आरोपी राजेन्द्र सामंत निवासी देवलचौड़ के खिलाफ केस दर्ज किया है।