प्रदेश के 95 ब्लॉकों में 105 केंद्रों पर हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

 

प्रदेश के 95 ब्लॉकों में 105 केंद्रों पर हुई नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा

पहाड़वासी

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालीय शिक्षा परिषद द्वारा संचालित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। प्रदेश के 95 विकासखंडों के 105 केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा हुई।

रविवार को उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि प्रदेश में संचालित 13 राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों के लिए 630 स्थानों पर कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित हुई। कुल पंजीकृत 13960 अभ्यर्थियों में से 11812 (84.61ः) अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जनपद स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारियों ने इस परीक्षा के लिए मुख्य नियंत्रक अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए संबंधित विकासखंड के उप शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया था। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर संबंधित जनपद में स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से एक-एक पर्यवेक्षक की तैनाती की गई थी, जो पूरे समय परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन किया गया।

Website | + posts