हाथरस में भगदड़ का शिकार हुए श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त की
देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल और महासचिव आरिफ वारसी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ का शिकार हुए श्रद्धालुओं के प्रति संवेदना व्यक्त करते गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों और उत्तराखंड सरकार को भी इस हादसे से सीख लेनी चाहिए की सत्संग जैसे कार्यक्रमों की भली भांति जांच कर लें कि कितनी भीड़ की अनुमति मांगी है और वहां मोजूद कितनी संख्या है इतने लोग वहां आ सकते हैं या नहीं।
इसको अच्छी तरह शासन प्रशासन को देख लेना चाहिए जिससे भविष्य में ऐसे हादसे न हों सके और आयोजकों से अच्छी तरहां पूछ ताछ करली जाए। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और देश की केंद्र सरकार को चाहिए कि वह मृतकों के प्रति मुआवजा और उनके परिवार के दुख सुख को देखने का काम करें और घायलों के उपचार और उनको मुआवजा देने का और हर संभव सहायता देने का कार्य करें जिनके लोग हादसे में गुजर गए हैं या घायल हैं उनको हर संभव सहायता देने और उनके आंसू पहुंचने का कार्य करें यह देश की एक बहुत दुखद दुर्घटना है जो असहनीय है।