मुन्दोली राइडर्स क्लब के बच्चों की मेडल जितने की खुशी में डीoजेo पार्टी

 

मुन्दोली राइडर्स क्लब के बच्चों की मेडल जितने की खुशी में डीoजेo पार्टी

मुन्दोली/देहरादून,पहाड़वासी। पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री शेर सिंह दानू स्मृति सांस्कृतिक एव औद्योगिक पर्यटन मेले के दौरान मुन्दोली राइडर्स क्लब के बच्चों के द्वारा सबसे ज्यादा खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया और पदक भी सबसे ज्यादा जीते स्वर्ण पदक-5, रजत पदक-6, कांस्य पदक-7, मेडल जीतने की खुशी में क्लब के नन्हे बच्चों की डीoजेo पार्टी जोर-शोरों से और खुशियों से भरी रही तथा पूरी मौज मस्ती के साथ संपन्न हुई।

पहाड़ी दूर-दराज क्षेत्रों के गरीब बच्चों, नवयुवकों और नवयुवतियाँ को मुन्दोली राइडर्स क्लब के संस्थापक कलम सिंह बिष्ट दे रहे प्रशिक्षण जैसे साइकिलिंग, रनिंग, योगा, पर्वतारोहण, संगीत, नृत्य, गायन और और प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी, जिसके तहत पर्वतीय क्षेत्रों के बच्चों, नवयुवकों और नवयुवतियाँ को कुछ बेहतर सिखाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है बहुत सारे बच्चे जिनके अंदर हुनर ​​है, जो अपने जीवन में कुछ बेहतर और अलग करना चाहते हैं उनके लिए मुन्दोली राइडर्स क्लब एक सही मंच साबित हुआ है।

बिष्ट ने वार्ता के दौरान बताया बच्चे पूरी मेहनत और लगन से प्रशिक्षण और खूब आनंद लेते हैं और जिंदगी में क्या बनेंगे उसके लिए भी अपने लक्ष्य भी बना लिए, लक्ष्य जो एक बेहतर जीवन जीने के लिए बहुत ज़रूरी है जो की मुन्दोली राइडर्स क्लब के नि:शुल्क सफल प्रयास से संभव हो पा रहा है।

Website | + posts