उत्तराखंड प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के स्टार दिखाई देंगे
देहरादून,पहाड़वासी। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल और पूर्व विकेट कीपर आदित्य तारे देहरादून में आयोजित हो रहे उत्तराखंड प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले हैं उत्तराखंड में घरेलू टी20 लीग के 18 मैचों में कुल छः टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन सभी मैचों की लाईव स्ट्रीमिंग फैनकोड कर रहा है। इस लीग की शुरुआत 22 जून को हुई थी और यह 30 जून तक चलेगी। मैच शाम को 3ः30 बजे और 7ः30 बजे खेले जा रहे हैं। ये सभी मैच देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।
इस टूर्नामेंट के बारे में मधवाल ने कहा कि मैं लीग के लिए बहुत उत्साहित हूँ। इसने उभरते हुए खिलाड़ियों को सामने आने का एक मंच दिया है। यहाँ तक कि आईपीएल वाले भी हमेशा नई प्रतिभाओं की तलाश में रहते हैं। यहाँ सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और कौन जानता है कि उत्तराखंड का अगला स्टार कहीं हमारी लीग से ही निकल आए। पूर्व मुंबई कप्तान आदित्य तारे ने कहा कि वो युवाओं के साथ खेलने और उनके विकास में अपना योगदान देने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में काफी प्रतिभा छिपी है। ये लीग उन्हें आगे बढ़ने का सही अवसर प्रदान करेंगी। इस लीग का प्रसारण फैनकोड कर रहा है, जिससे और ज्यादा खिलाड़ियों को आगे आने का प्रोत्साहन मिलेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छः टीमें नैनीताल निंजा, देहरादून दबंग, टिहरी टाईटंस, उधम सिंह नगर टाईगर्स, हरिद्वार हीरोज और पिथौरागढ़ चैंप्स हैं इसके 15 मैच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे, और सर्वोच्च 4 टीमें सेमीफाईनल्स में फाईनल के लिए प्रतियोगिता करेंगी। क्रिकेट फैंस ये मैच फैनकोड के मोबाईल ऐप (एन्ड्रॉयड, आईओएस), एन्ड्रॉयड टीवी पर उपलब्ध टीवी ऐप, एमेजॉन फायर स्टिक, जियो एसटीबी, सैमसंग टीवी, एयरटेल एक्सट्रीम, ओटीटी प्ले और फैनकोड.कॉम पर देख सकते हैं।