विदेश की धरती पर जीता मैडल पिंडर घाटी देवाल, मुन्दोली निवासी कलम सिंह बिष्ट ने किया नाम रोशन

 

विदेश की धरती पर जीता मैडल पिंडर घाटी देवाल, मुन्दोली निवासी कलम सिंह बिष्ट ने किया नाम रोशन

पहाड़वासी

देहरादून। 10 दिसम्बर 2022 को नेपाल के बाके जिले के नेपाल गंज में आयोजित हुई मैराथन जिसमें 42.195 किमी, 21 किमी, 10 किमी 5 किमी रन था, जिसमें धावक कलम सिंह बिष्ट 42.195किमी, विकास यादव42.195किमी, अंजलि 21किमी,और नेहा (सीमरन) 21किमी में प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को नेपाल आने जाने, खाने रहने व ट्रेनिंग की पुरी जिम्मेदारी सारमंग ग्रुप के फाउंडर श्री अनिल मोहन ने उठाया, सारमंग ग्रुप ऐडवेंचर Sports के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिताये जैसे मैराथन, साईकिलिंग आदि कराते है, श्री अनिल मोहन का मानना है कि अगर खिलाड़ियों को सही मदद, दिशा, ट्रेनिंग और सही मार्ग दर्शन किया जाए तो आने वाले समय में हमारे देश व प्रदेश को अच्छे प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिल सकते है जो आगे चलकर दुनिया में भारत के नवयुवको की खेल व क्षमता का परिचय देगे। सभी खिलाड़ियों ने सारमंग सारमंग ग्रुप के फाउंडर श्रीमान अनिल मोहन जी का इस नेक कार्य के सफल प्रयास का धन्यवाद किया।

श्री बिष्ट ने नेपाल परवास से आने पर बताया, हमारे देश के नवयुवको में बहुत क्षमता व हुनर है अगर जरूरत है तो उन आँखों की जो पहचान सके। कलम सिंह बिष्ट अल्ट्रा मैराथन धावक, सोलो क्लाइंबर, हिमालीयन ट्रेकर व प्रकृति प्रेमी है, जो हिमालय की तलहटी में बसा चमोली जिले के अंतर्गत देवाल के सुदूरवर्ती गांव मुन्दोली निवासी है। अब श्री बिष्ट अपने देश, प्रदेश एवं क्षेत्र के बच्चों को विभिन्न प्रकार की दौड़ो के लिए तैयार करा रहे है।

Website |  + posts

4 thoughts on “विदेश की धरती पर जीता मैडल पिंडर घाटी देवाल, मुन्दोली निवासी कलम सिंह बिष्ट ने किया नाम रोशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *