100 अवर अभियंताओं की नियुक्तियां होनी है उपनल के माध्यम से : जन संघर्ष मोर्चा 

100 अवर अभियंताओं की नियुक्तियां होनी है उपनल के माध्यम से : जन संघर्ष मोर्चा 

-राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन ने भेजा अधियाचन उपनल को

-तिगड़मबाज पहुंच वालों ने पहले ही हासिल कर ली है नौकरी

-उपनल के माध्यम से होनी है मात्र रस्म अदायगी

-रस्म अदायगी बंद कर किसी चयन आयोग से विधिवत संपन्न कराएं परीक्षा

पहाड़वासी

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जून 2021 को 100 अवर अभियंताओं के पद सृजित किए गए तथा शासन के निर्देश के क्रम में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने को लेकर अधियाचन उपनल को प्रेषित किया है, जिसमें बहुत जल्द उपनल प्रक्रिया संपन्न कर युवाओं को प्रायोजित कर देगा,  जिनमें से 55 अवर अभियंता जल संस्थान एवं 45 पेयजल निगम में नियुक्त किए जाएंगे द्य नेगी ने कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अवर अभियंता जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया हेतु उपनल जैसे गैर- जिम्मेदार विभाग को जिम्मेदारी देकर सरकार ने सिफारिश विहीन व योग्य युवाओं को छलने का काम किया है द्य उपनल ने आज तक आरक्षित वर्ग के हजारों युवाओं को भी शासनादेश के सापेक्ष प्रायोजित करने के बजाए खास पहुंच वालों को ही फायदा पहुंचाया है।

उपनल के माध्यम से सरकार अपने खासमखास यानी ऊंची पहुंच रखने वाले युवाओं को नौकरी देगी। वैसे तो ये नियुक्ति प्रक्रिया मात्र रस्म अदायगी भर है द्य सूत्रों की माने तो नियुक्तयां तो भीतर खाने पहले ही हो चुकी  हैं। नेगी ने कहा कि इस कृत्य से प्रदेश के  सिफारिश विहीन युवाओं के साथ बहुत बड़ा अन्याय किया जा रहा है। अगर नियुक्ति प्रक्रिया उपनल जैसे निगमों से ही होनी है तो इन चयन आयोगों का क्या महत्व रह जाता है। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया हेतु उपनल के स्थान पर किसी जिम्मेदार आयोग से परीक्षा/नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न कराए।

Website | + posts