पशुओं को सड़कों में छोड़ने पर 108 लोगों का चालान

 

पशुओं को सड़कों में छोड़ने पर 108 लोगों का चालान

पहाड़वासी

पौड़ी। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं से होने वाले यातायात अवरुद्ध, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने को लेकर लगातार ऑपरेशन कामधेनु चलाया जा रहा है। बताया कि सड़कों पर आड़े-तिरछे वाहन खड़े करके वाहनों की मरम्मत करने वाले गैराज संचालकों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई लगातार जारी है।

बुधवार को पौड़ी में पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी ने कहा कि पिछले डेढ़ महीने से ऑपरेशन कामधेनु चलाया जा रहा है। जिसके तहत लोगों को अपने पशुओं को सड़कों पर नहीं छोड़ने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही अभी तक जिले में अपने पशुओं को सड़कों पर छोड़ने पर 108 लोगों का चालान भी किया जा चुका है। इसके साथ ही जिले में अभी तक 945 पशुओं पर ट्रेगिंग के साथ ही पशुपालन विभाग में पंजीकरण भी किया जा चुका है। एसएसपी ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को घरेलू हिंसा, साइबर अपराध आदि विषयों पर जागरूक करने के लिए भी लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी ने सभी लोगों से अपने पशुओं का पशुपालन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर टैग लगाने, अपने पशुओं को सड़कों में आवारा न छोड़ने की अपील की है। बताया कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पशु स्वामी के खिलाफ उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम व गोवंश संरक्षण(संशोधन) अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी।

Website | + posts