अप्रैल में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा 22 गढ़वाल राइफल्स का 5वां स्थापना दिवस 

 

अप्रैल में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा 22 गढ़वाल राइफल्स का 5वां स्थापना दिवस 

पहाड़वासी

देहरादून। गौरव सेनानी 22 गढ़वाल राइफल्स का 5वां स्थापना दिवस सेलिब्रेशन की रूपरेखा के निर्धारण के लिए दिनांक 19 मार्च 2022 को श्रेष्ठ वेडिंग प्वाइंट बंजारावाला में माननीय सदस्यों के द्वारा एक बैठक रखी गई। जिसमें निम्नलिखित सदस्य उपस्थित थे।

सूबेदार मेजर ऑर्डिनरी कैप्टन माया राम गौड, सूबेदार मेजर ऑर्डिनरी कैप्टन दरबान सिंह नेगी, सूबेदार मेजर ऑर्डिनरी कैप्टन मानवेंद्र सिंह, ऑर्डिनरी सूबेदार मेजर नरेंद्र सिंह नेगी,  ऑर्डिनरी सूबेदार मेजर दीपक ध्यानी एवं ऑर्डिनरी सूबेदार मेजर विक्रम सिंह।

सर्व सहमति से सूबेदार मेजर ऑर्डिनरी कैप्टन दरबान सिंह नेगी को अध्यक्ष व सूबेदार मेजर ऑर्डिनरी कैप्टन मायाराम गौड को कोषाध्यक्ष, ऑर्डिनरी सूबेदार मेजर विक्रम सिंह को उपाध्यक्ष एवं ऑर्डिनरी सूबेदार मेजर दीपक ध्यानी को उप कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष व सदस्यों के नाम से गौरव सेनानी समिति का एक जॉइंट खाता खोलने पर विचार विमर्श किया गया जो कि सूबेदार मेजर ऑर्डिनरी कैप्टन मायाराम गौड व ऑर्डिनरी सूबेदार मेजर दीपक ध्यानी के नाम से खोलने का प्रस्ताव पास हुआ।

अंत में अप्रैल माह में मनाए जाने वाले स्थापना दिवस के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई सभी ने अपने-अपने विचार रखें व इस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए एकजुट होकर मनाने का संकल्प लिया। व तीन बार बद्री विशाल लाल की जय के नारों के साथ सभा को संपन्न किया गया।

Website |  + posts