आप ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप व सरकार की नाकामी पर सरकार का किया पुतला दहन

आप ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप व सरकार की नाकामी पर सरकार का किया पुतला दहन

देहरादून,पहाड़वासी। देहरादून के आईएसबीटी पर आम आदमी पार्टी धर्मपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी योगेन्द्र चैहान के नेतृत्व एंव धर्मपुर विधानसभा अध्यक्ष सुशील सैनी के संयोजन में देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड में बढ़ते डेंगू के प्रकोप व सरकार की नाकामी के खिलाफ नगर निगम व उत्तराखंड की धामी सरकार का पुतला दहन कर नाराजगी जताई, पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी करते हुए पुतला जलाया।

कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष उमा सिसौदिया ने कहा कि उत्तराखंड की धामी सरकार डेंगू को रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है, एक तरफ राजधानी देहरादून में अस्पतालों, ब्लड बैंक आदि जगह अफरातफरी का माहौल है वही उत्तराखंड में अन्य जगह भी बुखार पैर पसार रहा है। योगेन्द्र चैहान कहा कि नगर निगम देहरादून व मेयर सुनील उनियाल गामा जी जनता के पैसे से फॉगिंग के नाम पर सिर्फ धुंआ उड़ा रहे हैं और उत्तराखंड की धामी सरकार मौन है। सुशील सैनी ने बताया कि देहरादून के तमाम वार्डो में फॉगिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है और जनता को डेंगू से बचाव के लिए कोई जागरूकता अभियान तक नहीं चल रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता श्यामबाबू पांडे, इकबाल राव, पंकज अरोड़ा, अजय जॉन, सोनू सहगल, आशू, बीएन शर्मा, नासिर खान, गुल्लू भाई, राजेश कटारिया, सरफराज नबाज, राहुल कुमार, गुरनयन सिंह, महेंद्र सिंह बिष्ट नितिन सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Website | + posts