देहरादून। पहाड़ की संस्कृति और समाज को एकजुटता के लिए प्रेरित करते गढ़वाली फीचर फिल्म ‘खोली का गणेश’ का ट्रेलर रिलीज हो गया।
निर्माता निदेशक अविनाश ध्यानी की यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। रायपुर रोड स्थित श्री गुरु नानक एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में लोकगायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। फिल्म में निर्माता निर्देशक और लेखन अविनाश ध्यानी ने किया है। फिल्म में शुभम सेमवाल और सुरुचि सकलानी मुख्य भूमिका में है। शुभम सेमवाल के पिता श्री लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल भारतीय सेना के 14 गढ़वाल राइफल्स से सिवानिवृत्ति हैं तथा शुभम सेमवाल मूल रूप से रुद्रप्रयाग के तिमली गांव के निवासी हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए उनके गांव एवं जनपद के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड में खुशी की लहर है। श्री इस मौके पर रंगकर्मी मदन डुकलान, संजय कुमोला आदि मौजूद रहे।