एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट टारगेट टीवी की ओर से 20 टी.बी मरीजों को मुफ्त पौष्टिक आहार वितरित किया गया।

देहरादून। एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट टारगेट टीवी की ओर से 20 टी.बी मरीजों को राशन बांटा गया। टी.बी मरीजों के लिए दवाई के साथ साथ पौष्टिक आहार लेना भी जरूरी होता है।

एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट ने प्रेम नगर, सिद्धूवाला व मद्रासी कॉलोनी में टी.बी मरीजों को राशन बांटा।

एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट के सभी को जानकारी भी दी की मरीज की देखरेख कैसे करनी है। उनके परिवारों को भी जागृत किया गया कि हर महीने समिति द्वारा राशन मिलता है वह मरीज के साथ में आया करें ।

समिति ने यह भी बताया कि समय समय पर अपनी जांच भी करानी है परिवार को पेशेंट का कैसे साथ निभाना है कैसे दवाई खिलानी है कैसे मदद करनी है और साथ ही साथ पौष्टिक आहार को भी समय से देते रहना है यह सब बातें बताई।

एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट संस्था टी.बी के मरीजों को राशन हर महीने वितरित है और काफी लोगो की बीमारी को संस्था ठीक कर चुकी है।

एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट की दवाइयों से व दिए गए पौष्टिक आहार से व संस्था द्वारा बताई गई सावधानियों से उम्मीद की जाती है कि यह 20 लोग भी जल्द से जल्द ठीक होंगे।

पौष्टिक आहार वितरण कार्यक्रम में एग्नेस कुन्ज सोसायटी होप प्रोजेक्ट की ओर अनुज शर्मा, संजीव आइजीकर,एवं आइरिस आइजीकर (मद्रासी कॉलोनी स्कूल में कार्यरत) उपस्थित रहीं।

आइरिस आइजीकर द्वारा पेशेंट को लाने में मदद कि गई ।

Website |  + posts