आवेदन 30 सितम्बर तक करें - Pahadvasi

आवेदन 30 सितम्बर तक करें

 

आवेदन 30 सितम्बर तक करें

पहाड़वासी

देहरादून। प्रभारी कुल सचिव श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल के पत्र के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गिरीश चन्द्र गुणवन्त ने अवगत कराया है कि श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल, टिहरी गढ़वाल द्वारा निजी सचिव-01, लेखाकारी-01, प्रवर सहायक-02 के पदों को एक वर्ष प्रतिनियुक्ति के आधार पर पूरित किए जाने हेतु अर्ह एवं इच्छुक पदाधारकों से संबंधित विभागाध्यक्ष की अनापत्ति अग्रसारण सहित 30 सितम्बर 2021 सांय 5ः00 बजे तक पंजीकृत/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमत्रित किए गए है।

Website | + posts