विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष एवं विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से हजारों लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाई
पहाड़वासी
ऋषिकेश:- बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राहत कोष के 1 लाख रुपए के चेक विभिन्न जरूरतमंदों को भेंट किये। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि आर्थिक सहायता एक समय की जरूरत को पूरा करने के लिए हो सकती है परंतु आत्मनिर्भरता के साथ स्वयं को खड़े होने की आवश्यकता है ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि मुख्यमंत्री राहत कोष एवं विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से हजारों लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा है कोरोना संक्रमण का प्रभाव अभी कम नहीं हुआ है इसलिए जहां व्यक्ति को स्वयं की सुरक्षा रखनी है वहीं समाज की सुरक्षा करना भी सभी का दायित्व है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि अभी कोरोना काल समाप्त नहीं हुआ है इसलिए मास्क, सैनिटाइजर एवं शारीरिक दूरी रखना अत्यंत आवश्यक है।
विधानसभा के जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए गए आर्थिक सहायता के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी का भी आभार व्यक्त किया सइस अवसर पर पंकज पाथंरी, सरस्वती गुप्ता, सुशील कुमार धीमान, अहिल्या देवी, लक्ष्मी जोशी, राजेश्वरी रावत आदि जरूरतमंदों को चेक वितरित किए गए। जबकि कार्यक्रम में तहसीलदार डॉ अमृता शर्मा, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।