बैंक का संविदाकर्मी खाताधारकों की लाखों की रकम लेकर फरार

 

बैंक का संविदाकर्मी खाताधारकों की लाखों की रकम लेकर फरार

पहाड़वासी

देहरादून/हरिद्वार। सराय गांव स्थित एक बैंक का संविदाकर्मी खाताधारकों की लाखों की रकम लेकर फरार हो गया। पीड़ितों ने सोमवार को बैंक शाखा पहुंचकर हंगामा काटा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और हंगामा शांत कराया। बैंक अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, सराय गांव स्थित बैंक आफ इंडिया में आस पास के ग्रामीणों के खाते खुले हुए हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण शाखा पहुंचने पर एक संविदाकर्मी को नकदी जमा कराने के लिए दे देते थे। आरोप है कि कर्मचारी ने पैसे जमा नहीं किए। एक ग्रामीण ने पासबुक में एंट्री कराई तो धोखाधड़ी का पता चला। तब अन्य ग्रामीणों ने अपने-अपने खाते की जानकारी जुटाई। पीड़ित मजीद, मोहद्दीस, नाजमीन, सीमा, साईना निवासीगण सराय, सलीम, मेहरुन्नीसा, अब्दुल कादिर, शेर अली आदि के खातों में रकम जमा ही नहीं हुई। सोमवार को पीड़ितों ने बैंक शाखा पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाते हए हंगामा शांत कराया। इस मामले में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि फिलहाल बैंक अपने स्तर से जांच कर रहा है। पीड़ितों की तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Website |  + posts