किसी भी संविदा और आउटसोर्स कार्मिक की नहीं गई नौकरी
स्थायी और अस्थायी रूप से दिया 7 लाख से अधिक रोजगार
पहाड़वासी
देहरादून। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार ने पारदर्शिता के साथ युवा बेरोजगारो के हाथो को काम दिया है नौकरियो की बंदरबांट नही की है। सरकार ने सरकारी, गैर सरकारी में स्थाई और अस्थाई रूप से 7 लाख से अधिक लोगो को रोजगार दिया है और आंकड़े इसकी पुष्ठि करते है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री कौशिक ने कहा कि दो साल से कोरोना के चलते हर तरह की सरकारी,गैर सरकारी और व्यवसायिक गतिविधि ठप्प पड़ी है,लेकिन प्रदेश में किसी भी संविदा अथवा आउटसोर्स कार्मिक की सेवा को समाप्त नहीं किया गया। बल्कि उनके लिए रोजगार सृजन के लिए सरकारी योजनाये लायी है।
कांग्रेस के रोजगार सम्बन्धी बयान पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में नौकरियो की बंदरबांट के आरोप भी सामने आये थे। तब चहेतो को रेवड़ियों की तरह सरकारी नौकरियों के बंटने के भी आरोप लगे और पिछले दरवाजे से हुई नियुक्तियों पर हंगामा भी हुआ था। उन्होने कहा कि कांग्रेस शासनकाल मे बेरोजगारों के साथ छलावा हुआ और कांग्रेस ने बेरोजगारों को नही अपने चहेतों को सरकारी नौकरियां दी है।
इसमें विधान सभा में 158 नियुक्तियों सहित अन्य कई विभागों में कई ऐसे मामले सामने आये जिसमे कहा गया कि मनमाफिक चहेतो को रोजगार दिया।
श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सरकार पूर्ण पारदर्शिता से सबका साथ सबका विकास की भावना से कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने युवाओं को रोजगार से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है।
उन्होंने रोजगार और विकास के नजरिये से कांग्रेस को आइना दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस के सामने आत्ममंथन का समय है कि आज के मुकाबले उसके कार्यकाल में रोजगार और विकास की क्या स्थिति थी। भाजपा अध्यक्ष ने रोजगार के वर्षवार आंकड़े देते हुए कहा कि 2017 से 2020 तक युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों में नए पदों का सृजन कर युवाओं को रोजगार देने का कार्य किया गया है।
Hi! Do you know if they make any plugins to assist
with SEO? I’m trying to get my blog to rank for
some targeted keywords but I’m not seeing very good success.
If you know of any please share. Thanks! You can read
similar blog here: Eco product