बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह करेंगी राजपुर रोड स्थित डिजाइनर शोरूम का उद्घाटन
पहाड़वासी
देहरादून। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री, मॉडल, डांसर और सलमान खान स्टारर फिल्म रेस 3 में काम कर चुकी डेजी शाह 18 सितंबर को देहरादून में राजपुर रोड स्तिथ डिजाइनर शोरूम आर बेलिया का उद्घाटन करेंगी। डेज़ी शाह उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डेज़ी शाह के आलावा भारतीय फिल्म अभिनेत्री मायरा सरीन जिन्होंने मुख्य रूप से तेलुगु फिल्म उद्योग में काम किया है, निर्माता कशिश खान जो वर्तमान में अर्जुन रामपाल और अमीषा पटेल अभिनीत अपनी आगामी फिल्म मिस्ट्री ऑफ टैटू पर काम कर रही हैं, और मॉडल व अभिनेता अश्विनी कपूर भी शामिल रहेंगे।.देहरादून शहर में आर. बेलिया डिज़ाइनर शोरूम की शुरुआत रचना भट्ट द्वारा की जा रही है। आर. बेलिया अपनी तरह का एक अनूठा एथनिक वुमेन वियर शोरूम है और यहाँ मुंबई के कई उल्लेखनीय डिजाइनरों के संग्रह देखने को मिलेंगे। रचना भट्ट मुंबई स्थित प्रोडक्शन हाउस पर्पल बुल एंटरटेनमेंट की निदेशकों में से एक हैं। उनका प्रोडक्शन हाउस फिल्म मेकिंग, वेब सीरीज़, टीवी शो, आदि के लिए जाना जाता है। रचना फैशन डिजाइनिंग और पोशाक में सक्रिय रूप से रूचि रखती हैं, और उनकी विशेषज्ञता एथनिक वियर है।