चमोली : आमसोड़ में कर्णप्रयाग ग्वालदम मोटर मार्ग 5 दिन बाद हल्के वाहनो के लिये खुल गया है । जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है । पिंडर की लाइफ लाइन समझी जानी वाली इस सड़क के खुलने से ठहरी हुयी जिन्दगी को कुछ राहत मिली ।
लेकिन बिजली आपूर्ति से अभी तक कोई राहत नहीं मिली दरअसल पिछले शुक्रवार को मूसलाधार बारिश के बाद कर्णप्रयाग से नारायणबगड़ की ओर आने वाली 33 केवी बिजली लाईन के आमसौड़ के पास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद से क्षेत्र के नारायणबगड़, थराली एवं देवाल विकासखंडों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई थी। मंगलवार को पांचवें दिन भी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल नही हो पाने के कारण जहां एक ओर इस क्षेत्र की जनता की रातें अंधेरों में कट रही हैं।वहीं तीनो तहसीलों में फिलहाल आम हो या खास जनरेटरों की मदद से फोन चार्ज करने के लिए दर दर भटक रहे हैं।