श्रीनगर विस क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत
-क्षेत्र के विद्यालयों, महाविद्यालयों, अस्पतालों एवं वेलनेस सेंटरों का करेंगे निरीक्षण
-विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास
पहाड़वासी
देहरादून। सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर हैं। डॉ0 रावत अपने भ्रमण के दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों, चिकित्सा इकाईयों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वह विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था व स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी परखेंगे। इसके अलावा डॉ0 रावत क्षेत्र में विभिन्न विकासपरक योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। अपने विधानभा क्षेत्र भ्रमण की शुरूआत उन्होंने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से की जहां उन्होंने विभिन्न चिकित्सा इकाईयों का निरीक्षण किया। वहीं भ्रमण के दूसरे दिन डॉ0 रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के तलैया, मेलधार, उल्याणी एवं उफरैंखाल में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया साथ ही मेलधार, लिंग्डूया, भेडगांव तल्ला एवं भरनों के ग्रामीणों को सांस्कृतिक सामग्री वितरित की। डॉ0 रावत ने इस दौरान सभी लोगों से कोरोना संक्रमण की बढ़ती आशंका को देखते हुये सतर्क रहने की अपील भी की।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि वह कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र सहित अपने विधानसभा क्षेत्र के चार दिवसीय दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान वह विभिन्न शिक्षण संस्थानों, चिकित्सा इकाईयों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। डॉ0 रावत मंगलवार को श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के सेरामाण्डे में पीएमजीएसवाई गणतखाल-डडोली तल्ली से सेरामाण्डे गांव की सड़क का शिलान्यास करेंगे साथ ही इस सड़क पर निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण भी करेंगे। इसके पश्चात डॉ0 रावत राजकीय इंटर कॉलेज बूंगीधार में भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान प्रयोगशाला एवं शौचालय का शिलान्यास करेंगे, साथ ही प्राथमिक विद्यालय मन्यारगांव के मरम्मत कार्यों का शिलान्यास, प्राथमिक विद्यालय मनसारी, किमवाड़ी एवं पीपलकोट सहित उच्चचर माध्यमिक विद्यालय मन्यारगांव, पापतोली का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वह जूनियर हाईस्कूल भनरखाल एवं प्राथमिक विद्यालय स्यूंसाल के शौचालय निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 रावत विद्यालय प्रांगण में ही भिक्यासैंण-देघाट-बूंगीधार-
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.