कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा जोहड़ी गांव में जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

क्षेत्र की जनता द्वारा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया गया

पहाड़वासी

देहरादून। देहरादून जनपद के कोविड उपचार व्यवस्थाओं के प्रभारी एवं औद्योगिक विकास, सैनिक कल्याण, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी व ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने जोहड़ी गांव में जरूरतमंद परिवारों को 130 राशन किट बांटी।

शहीद दुर्गामल मण्डल के अध्यक्ष राजीव गुरूंग ने बताया कि कोरोना कर्फ्यु की अवधि के दौरान कई परिवारों को राशन इत्यादि की समस्या हो रही थी। हमारे कार्यकर्ता लगातार लोगों के सम्पर्क में हैं। जरूतमंद लोगों को राशन उपलब्ध करवाने हेतु मा0 कैबिनेट मंत्री जी को बताया गया।

उन्होंने तत्काल मदद् उपलब्ध करवाई तथा अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर मंत्री जी हमारे बीच उपस्थित हुए। इसके लिए हम क्षेत्र की जनता की ओर से मंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर संध्या थापा, अनीता शास्त्री एवं सुदेश आदि उपस्थित रहे।

Website | + posts

One thought on “कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *