प्रशिक्षु क्रिकेटरों से अश्लील बातें करने के आरोपी कोच नरेंद्र शाह को मिली जमानत

 

प्रशिक्षु क्रिकेटरों से अश्लील बातें करने के आरोपी कोच नरेंद्र शाह को मिली जमानत

देहरादून,पहाड़वासी। नाबालिग प्रशिक्षु क्रिकेटरों से अश्लील बातें करने के आरोपी कोच नरेंद्र शाह को रातभर पुलिस कस्टडी में रहने के बाद कोर्ट से जमानत मिल गई। ढाई घंटे बहस के बाद 10 हजार रुपये के निजी मुचलके और दो जमानतियों के आधार पर जमानत दी गई। वह पुलिस जांच में सहयोग करेगा।

अश्लील बातों का ऑडियो वायरल होने के बाद 25 मार्च को नरेंद्र शाह ने जहर खा लिया था। उसे दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तीन दिन बाद पीड़िताओं की तहरीर पर शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और उसके बयान दर्ज करने की कोशिश की। लेकिन, बार-बार कोई न कोई बहाना कर वह टालता रहा। मंगलवार को पेट में दिक्कत बताकर एम्स रेफर हो गया था। वहां उसकी जांच हुई और दो दिन इलाज चला। पुलिस लगातार निगरानी कर रही थी। इस बीच बृहस्पतिवार रात को जैसे ही शाह डिस्चार्ज हुआ, उसे अस्पताल परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। शाह से नेहरू कॉलोनी थाने में पूछताछ की गई। रातभर उसे थाने की हवालात में रखा गया और शुक्रवार शाम चार बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने उसकी न्यायिक हिरासत की मांग की। बचाव पक्ष ने विरोध किया और कहा कि जिन धाराओं में शाह पर मुकदमा दर्ज है, उनमें सजा सात साल से कम की है। गाइडलाइन के अनुसार, आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड में नहीं भेजा जा सकता है। कोर्ट ने भी बचाव पक्ष की दलीलों का समर्थन किया और पुलिस से गिरफ्तार करने की वजह पूछी। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को बताया। लेकिन, कोर्ट ने शाह को 10 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। जमानती प्रस्तुत करने के बाद उसे पुलिस कस्टडी से रिहा कर दिया गया है।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *