आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा, वन दरोगा और सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा की रद्द
पहाड़वासी
देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन भर्तियों स्नातक स्तरीय परीक्षा, वन दरोगा और सचिवालय रक्षक भर्ती को रद्द कर दिया है। अब इन भर्तियों की मार्च 2023 में दोबारा से लिखित परीक्षा होगी। इसमें पूर्व में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को मौका दिया जाएगा। नए अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा। पेपर लीक में लगभग चार सौ से अधिक अभ्यर्थियों को आयोग की भर्तियों में प्रतिबंधित किया जाएगा। सात अन्य भर्तियों पर आयोग ने शासन से विधिक राय मांगी है।
शुक्रवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्ताेलिया ने पेपर लीक व नकल विवादों में घिरी भर्तियों पर लिए गए फैसले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भर्तियों की जांच के लिए गठित एसटीएफ ने पाया कि परीक्षा से पहले पेपर लीक कर अभ्यर्थियों को नकल कराई गई। इस पर आयोग ने स्नातक स्तरीय, वन दरोगा, सचिवालय रक्षक पदों की परीक्षा रद्द कर दोबारा कराने का निर्णय लिया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान, कला, व्यायाम, गृह विज्ञान, वाणिज्य, संगीत, उर्दू, पंजाबी, बंगाली विषय में एलटी शिक्षकों के 1431 पदों के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आठ अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा कराई थी।
परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद आयोग ने 590 अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन भी कर दिया था। पेपर लीक विवादों में आने के बाद चयन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। आयोग ने एलटी समेत आठ भर्तियों की जांच के लिए पूर्व आईएएस एसएस रावत की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति गठित की थी। समिति की रिपोर्ट सौंपने के बाद आयोग ने विधिक राय लेकर एलटी भर्ती को क्लीन चिट दी है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.