बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला के नामांकन में उमड़ा जन सैलाब
गोपेश्वर/देहरादून। दिनांक 21 जून 2024 को बद्रीनाथ विधानसभा के उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री लखपत बुटोला के नामांकन में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा। जनसैलाब को देखकर कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ लखपत बुटोला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
तथा सभी से अनुरोध किया कि कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं अब वक्त आ गया है अपने स्वार्थ के लिए दल बदलू लोगों को सबक सीखाने एवं उखाड़ फेंकने का ताकि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि भविष्य में अपने निजी स्वार्थ के लिए दलबदलू जैसे कदम ना उठाएं।