चोपता में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ - Pahadvasi

चोपता में उमड़ रही पर्यटकों की भीड़

-चोपता इन दिनों पर्यटकों से पूरी तरह पैक
-शांतिपूर्ण तरीके से लोग करे नये स्वागत, पुलिस इसके लिये मुस्तैद

रुद्रप्रयाग। नये साल का जश्न मनाने के लिये भारी संख्या में पर्यटक रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता-तुंगनाथ पहुंच रहे हैं। यहां पिछले कई दिनों से पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कल और एक जनवरी के लिये चोपता पूरी तरह से पैक है। पर्यक भारी संख्या में चोपता के बाद तुंगनाथ भी पहुंच रहे हैं। वहीं दूसरी कही हो-हल्ला न हो और पर्यटक शांतिपूर्ण तरीके से नये साल का स्वागत करें, इसके लिये पूरी भी पूरी तरह से तैयार है। चोपता में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है।

पर्यटक स्थल चोपता में पिछले कुछ दिनों से भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। चोपता पूरी तरह से पैक है और यहां पर्यटकों का आना-जाना लगातार बना हुआ है। कल और एक जनवरी को यहां अधिक संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है। चोपता के बाद पर्यटक भारी संख्या में तुंगनाथ भी पहुंच रहे हैं। हालांकि तुंगनाथ के कपाट इन दिनों शीतकाल के लिये बंद हैं, बावजूद इसके पर्यटक यहां भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। चोपता बाजार पूरी तरह से पर्यटकों से पैक है। चोपता में किसी भी प्रकार का हो-हल्ला न हो, इसके लिये पुलिस ने भी तैयारी कर दी है। चोपता में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात की गई है। शराब पीकर कोई वाहन न चलाये और दुर्घटनाओं से बचा जाय, इसके लिये सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस अधिक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि चोपता में पर्यटक अच्छी संख्या में पहुंच रहे हैं। क्रिसमस से यहां लगातार पर्यटक आ रहे हैं। नये साल पर भी यहां पर्यटकों के अच्छी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में पुलिस पूरी सजगता से कार्य कर रही है। कही भी कोई उपद्रव न करे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

Website |  + posts