पौड़ी-कोटद्वार मोटर मार्ग पर मिला शव

 

पौड़ी-कोटद्वार मोटर मार्ग पर मिला शव

पहाड़वासी

पौड़ी/देहरादून। पौड़ी कोटद्वार मोटरमार्ग पर मलेठी के समीप सड़क किनारे पड़े अज्ञात शव की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस और राजस्व पुलिस को दी गई। जिस पर राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अज्ञात शव को कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया गया।

राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी-कोटद्वार पर मलेठी के निकट एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। जिस पर अग्रिम कार्यवाही करते हुए राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया गया। बताया कि शव की शिनाख्त सुनील कुमार पुत्र विक्रम, ग्राम नोगांव, कल्जीखाल ब्लाक, पट्टी कफोलस्यूं निवासी के रूप में हुई है। बताया कि परिजनों को सूचित करते हुए शव शिनाख्त कराने के बाद शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

Website | + posts