दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने धूमधाम से मनाया होली मिलन। - Pahadvasi

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने धूमधाम से मनाया होली मिलन।

-समाचार पत्र विक्रेताओं को बांटे उपहार

देहरादून। आज दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने होली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया। दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के सभी समाचार पत्र विक्रेता सिटी बैंकेट हाल में एकत्रित हुए सभी ने वहां आपस में एक दूसरे को होली की बधाई दी।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी श्री ललित जोशी ने मंच का संचालन करते हुए सभी के सामने संगठन का लेखा जोखा रखा। उन्होंने दीपावली के बाद से अभी तक के आय व्यय का हिसाब बताया।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी श्री हरप्रीत सिंह ने बताया कि सभी लोग एकजुट रहे जब हम एकजुट रहेंगे तो हमारी वा हमारे संगठन की शक्ति बढ़ेगी।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी श्री राकेश कुमार भट्ट ने बताया कि हमें एक दूसरे के साथ सुख दुःख में खड़ा होना चाहिए जिससे संबंधित व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के सदस्य श्री पप्पू ने बताया कि जब भी कोई दुखद घटना होती है और संगठन द्वारा शोक व्यक्त किया जाता है तो सभी को बिना बुलाए आना चाहिए क्योंकि यह सभी के साथ हो सकता है।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी श्री बिजेंद्र सेमवाल ने सभी आग्रह किया कि केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करें वा अपने बच्चों को पानी से दूर रखें।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी श्री कैलाश सेमवाल ने बताया कि संगठन का मतलब होता है सभी लोग संगठित रहे, संगठन में शक्ति होती होती जब हम संगठित रहेंगे तो हम सभी अपने हक की लड़ाई लड़ सकते हैं और विजय प्राप्त कर सकते हैं।

सभी ने अपने अपने विचार वा अनुभव कार्यक्रम में रखें। सभी समाचार पत्र विक्रेताओं ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी समाचार पत्र विक्रेताओं को उपहार वितरण किया गया।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी श्री राकेश शर्मा ने सभी उपस्थित सभी समाचार पत्र विक्रेताओं को होली की बधाई दी व कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करते हुए सभी समाचार पत्र विक्रेताओं को जलपान के लिए आमंत्रित किया।

आज के कार्यक्रम में गौरव कुमार दीपक बनुडी, गुमान सिंह,महेन्द्र कशप, नितिन जैन, रमेश चन्द्र,विजय धवन, शीशपाल राणा, अब्दुल मलिक,सरबजीत कालरा, राम संजीवन, दिनेश पंवार, प्रमोद कुमार, हरीश खिमानी, धर्मवीर छाब्डा, विजय कुमार,गम्भीर सिंह बिष्ट, रविन्द्र सिंह बिष्ट, हरीश खन्ना, प्रेम धवन, विजय कुमार गुप्ता, श्याम किशोर नौटियाल, आशीष अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, गौरव जौहर, वसीम, हिमांशु बिष्ट, सोहन लाल डोभाल, विवेक कुमार, अनूप सिंह रावत, संजीव कुमार, राजेश शर्मा,अभिमन्यु शुक्ला,राजेश, भूपेन्द्र जोशी,मो ० अफजल ,राकेश खरेला प्रमोद कश्यप नीरज खुराना, नन्हू साहु, राम प्रकाश, मनोज गैरोला,मौ० शाहनवाज, राजेन्द्र भटूट, पार्थ पुण्डीर, संजय सोनी, हितेष डावरा, अनिल सोनी, सतीश अरोड़ा, रंजीत सिंह रावत,प्रदीप रतूडी,सन्दीप सिंह बिष्ट, दीपक कुमार, योगेश अरोडा,धीरज पुण्डीर,दिनेश अरोडा,अशोक कुमार, दीपक सिंह ,हरीश कुमार, रविन्द्र पाल, सौरभ अरोड़ा, गौरव कुमार, बाबूराम्, सतीश चूमोली,मौ० आरिफ, राकेश कोठारी, मनोज तिवारी, हेमन्त तिवारी,मुकेश कुमार पाण्डेय,योगेश,अजय जौहर, बीरेन्द्र सिंह चौहान, पवन जयसवाल, हन्नी, राजीव कुमार, धीरज कुमार आदि अन्य उपस्थित रहे।

Website |  + posts