ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूसलाधार बारिश के कारण लोलटी गधेरे में बही बाइक नहीं मिला चालक का कोई सुराग - Pahadvasi

ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूसलाधार बारिश के कारण लोलटी गधेरे में बही बाइक नहीं मिला चालक का कोई सुराग

 

ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर मूसलाधार बारिश के कारण लोलटी गधेरे में बही बाइक नहीं मिला चालक का कोई सुराग

पहाड़वासी

थराली।  सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी गधेरे में एक बाइक चालक के बाइक सहित गधेरे में बह जाने की खबर मिली हैं। समाचार लिखे जाने तक गधेरे में बाइक तों बरामद हो गई हैं। किंतु चालक का अब तक कोई भी सुराग नही मिल पाया हैं। थराली पुलिस के साथ ही स्थानीय ग्रामीण लापता बाइक सवार की गधेरे में खोजबीन में जुटे हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार प्रातः काल से हुई मूसलाधार बारिश के कारण लोल्टी गधेरा उफान पर आ गया। इसी दौरान कुमाऊं से थराली की ओर आ रहा एक बाइक सवार प्रात: करीब पौने नौ बजे गधेरे को पार करते समय उफनाते गधेरे में बह गया हैं। जिस की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने थाना पुलिस थराली को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई गधेरे में खोजबीन के दौरान बुलेट (बाइक) संख्या यूके 02 एवं 6712 गधेरे में पड़ी मिली जबकि इस में सवार का कोई भी सुराग नही लग पाया। बताया जा रहा हैं कि यह बाइक जिला सहकारी बैंक थराली में कैशियर के पद पर कार्यरत सुभम आर्य के नाम से हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम आर्य अक्सर शनिवार को अपने घर कुमाऊं जाता था तथा सोमवार प्रातः ड्यूटी के लिए वापस आता था। जो कि कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले का गरूड़ निवासी हैं। समाचार लिखे जाने तक बाइक सवार की खोजबीन जारी हैं।

Website | + posts