उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए
पहाड़वासी
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को तीन घंटे के भीतर दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शाम चार बजकर 25 मिनट पर भूकंप आया। जानकारी के अनुसार ऋषिकेश भूकंप का केंद्र रहा। रिक्टर पैमाने में 3.4 तीव्रता दर्ज की गई।
इसके बाद गढ़वाल में भी शाम 7 बजकर 58 मिनट चमोली जिले के थराली व रुद्रप्रयाग जिले में भूकंप का तेज झटका आया। कोटद्वार, मसूरी, चिन्यालीसौड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं कुमाऊं में जसपुर, रामनगर, चंपावत, पहाड़पानी, सितारगंज, बागेश्वर, रुद्रपुर, गदरपुर, खटीमा, धारचूला, बनबसा, डीडीहाट, नैनीताल, बाजपुर में भूकंप के तेज झटके आए। गौरतलब है कि इससे पहले नौ नवंबर को तड़के दो बार भूकंप आया था। भूकंप के झटके उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में महसूस किए गए थे। रात करीब दो बजे के बाद सुबह 6.27 बजे दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रात में जग रहे लोग दहशत के मारे घरों से बाहर निकल आए थे। भूकंप का पहला केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। वहीं दूसरा केंद्र पिढ़ोरागढ़ रहा, जिसकी तीव्रता 4.3 थी। उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील सिस्मिक जोन फोर में आता है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks! https://accounts.binance.com/ar/register?ref=V2H9AFPY
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.