हड़ताल पर बैठे तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारी, राजधानी देहरादून में 20 फीसदी इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप - Pahadvasi

हड़ताल पर बैठे तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारी, राजधानी देहरादून में 20 फीसदी इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप

हड़ताल पर बैठे तीनों ऊर्जा निगमों के कर्मचारी, राजधानी देहरादून में 20 फीसदी इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप

पहाड़वासी

 देहरादून। उत्तराखंड के तीनों निगमों के ऊर्जाकर्मियों की सचिव और फिर मुख्य सचिव से वार्ता विफल हो गई। उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने सोमवार रात 12 बजे से हड़ताल शुरू कर दी। इसके तहत न तो यूजेवीएनएल के विद्युत गृहों पर कर्मचारी काम करेंगे और न ही बिजली से जुड़ी किसी भी गतिविधि में सहयोग करेंगे।वहीं, हड़ताल के बाद उत्तरकाशी में मंगलवार सुबह मनेरी भाली एक और मनेरी भाली दो की टरबाइन थमी गई है। जिससे विद्युत उत्पादन ठप हो गया है।

वहीं, उत्तरकाशी के कई इलाकों में बिजली गुल है। ऊर्जा निगम में सचिव ऊर्जा सौजन्या, एमडी दीपक रावत, पूर्व एमडी नीरज खैरवाल सहित कई अधिकारी मौजूद हैं। अधिकारी लगातार कर्मचारियों को समझाने में जुटे हैं। वहीं, देहरादून में भी कई फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। दून के सभी बिजलीघरों में ताले लटके हैं। अधिकारियों के मोबाइल बंद हैं। उधर, बिजली कटने की वजह से लोग भी परेशान हो रहे हैं।

Website | + posts