कई दिन बाद भी महिला के अधजले शव की नहीं हो सकी शिनाख्त
पहाड़वासी
ऋषिकेश। रायवाला के मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे बीते दिनों एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ था। वहीं, 10 दिन बीत जाने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उधर, पुलिस इस मामले का खुलासा जल्द करने का दावा कर रही है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद भी ले रही है। बीते 19 अगस्त को रायवाला थाना अंतर्गत मोतीचूर फ्लाईओवर के नीचे पुलिस ने महिला का जला हुआ शव बरामद किया था। अभी तक पुलिस महिला के शव की शिनाख्त भी नहीं कर पाई है। हालांकि, पुलिस हर पहलुओं की बारिकी से जांच कर रही है। क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। सीओ डीसी ढौंडियाल ने बताया कि मामले को लेकर जांच जारी है, जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।