गोयल फोटो स्टूडियो में लगी आग
डेढ़ घंटे में बुझी आग लाखों का माल हुआ खाक।
पहाड़वासी
देहरादून। चकराता रोड स्थित गोयल फोटो स्टूडियो में आग लग गई । आग बुझाते हुए एक पीआरडी जवानी इसमें फंस गया, लेकिन गनीमत रही कि उसके साथियों ने समय रहते बचा लिया। दमकल की गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। अग्निकांड से लाखों का माल जलकर खाक हो गया है।
चकराता रोड पर गोयल फोटो कंपनी शहर का कई दशक पुराना फोटो स्टूडियो है । रविवार को पूर्ण लॉक डाउन होने के कारण दुकान बंद थी। दोपहर करीब 1 बजे वहां मौजूद लोगों ने दुकान के शटर के नीचे से धुआं निकलते देखा तो मालिक को फोन किया सूचना के बाद वहां पर मनु गोयल पहुंच गए और फायर ब्रिगेड को फोन किया। थोड़ी देर बाद ही वहां पर गांधी रोड स्टेशन से 2 दमकल के वाहन पहुंच गए।
जैसे तैसे पुलिस कर्मियों ने शटर ऊपर उठाया और अंदर दाखिल होकर बुझाने का प्रयास किया। इसी बीच पीआरडी जवान सरदार सिंह जी बहादुरी दिखाते हुए अंदर जा पहुंचे वहां उनका धुएं से दम घुट गया। आनन फानन में साथियों ने सरदार सिंह को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया। आग और धुएं से उनका चेहरा काला पड़ गया था। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है ।पु लिस और फायर ब्रिगेड मामले की जांच कर रहे हैं।