रेलवे ट्रैक पर आया विशालकाय अजगर, मचा हडकंप - Pahadvasi

रेलवे ट्रैक पर आया विशालकाय अजगर, मचा हडकंप

 

रेलवे ट्रैक पर आया विशालकाय अजगर, मचा हडकंप

पहाड़वासी

हल्द्वानी। बेरीपड़ाव रेलवे गेट संख्या-47/ठ1 क्रॉसिंग पर एक विशालकाय अजगर  आ गया। इससे रेलवे गेट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने अजगर को देख उसे ट्रैक से हटाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वे अजगर को रेलवे ट्रैक से हटा नहीं पाए।

 इसके बाद कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग कि टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अजगर गेट संख्या 47/ठ1 बेरीपड़ाव रेलवे क्रॉसिंग पर आ गया। गेटमैन सुरेंद्र सिंह की नजर अजगर पर पड़ी। उन्होंने अजगर को बिना छेड़े ट्रेक से नीचे उतरने दिया.। बीस मिनट तक अजगर वहीं घूमता रहा। इस बीच रानीखेत एक्सप्रेस के आने का समय हो रहा था। जिसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची टीम ने ट्रेन के आने से पहले अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। गेटमैन सुरेंद्र सिंह बताया कि इतने बड़े अजगर के आसपास होने और उसी समय ट्रेन के गुजरने से खतरा बना हुआ था। अजगर की लंबाई करीब 12 फुट बताई जा रही थी।

Website | + posts