स्मार्टफोन व सूट खरीद मामले में मंत्री रेखा आर्य के मंसूबे कामयाब न होने दे सरकारः मोर्चा
-आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए खरीदने हैं 25000 स्मार्टफोन व सूट
-पूर्व में 16 करोड़ के स्मार्टफोन पावर बैंक व सूट खरीद में हुआ था बड़ा खेल
-हाई पावर कमेटी की देखरेख में ही हो खरीद
विकासनगर/देहरादून,पहाड़वासी। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि दो- तीन दिन पहले महिला सशक्तिकरण एवं विकास विभाग मंत्री रेखा ने बताया कि प्रदेश की समस्त आंगनवाड़ी वर्कर हेतु करोड़ों रुपए मूल्य के 25000 स्मार्टफोन व सूट की खरीद होनी है, जिसके लिए भारत सरकार से गुजारिश की जा रही है।
नेगी ने कहा कि पहले भी वर्ष 2018-19 मंत्री रेखा आर्य द्वारा 20067 आंगनवाड़ी केंद्रों हेतु लगभग 44,000 लावा स्मार्टफोन एवं पावर बैंक की खरीद कराई थी, जिनकी कीमत बाजार में लगभग 6500-7000 थी, लेकिन सरकार द्वारा लगभग ₹10,000 में खरीद की गई। ये फोन में 2 जीबी रैम व 16 ळठ इंटरनल मेमोरी थी, जबकि उक्त सॉफ्टवेयर को 6 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल मेमोरी की आवश्यकता थी। उक्त कमी के चलते सारे फोन कबाड़ हो गए थे और आंगनवाड़ी वर्कर्स द्वारा सारे फोन विभाग को थमा दिए थे ,जिस कारण सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगी थी। इसी प्रकार वर्ष 2021 में रेखा आर्य द्वारा आंगनवाड़ी, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं हेतु लगभग 66,600 साड़ियों व सूट की खरीद 2.60 करोड़ में की गई थी। प्रति साड़ी 393 रुपए एवं सूट 398 रुपए में खरीदा गया था। उक्त खरीदी गई साड़ियों व सूट्स की गुणवत्ता कितनी खराब थी कि वो पहनने लायक ही नहीं थी। अपनी कमीशन खोरी के चक्कर में विभागीय मंत्री और अधिकारियों ने सूट साड़ी खरीद का खेल रचकर अपने वारे न्यारे कर लिए थे। मोर्चा सरकार से मांग करता है कि स्मार्टफोन व साड़ी खरीद मामले में ईमानदार अधिकारियों की हाई पावर कमेटी गठित कर ही खरीद को अंजाम दिया जाए।
First off I would like to saay womderful blog! I hadd a qiick question that I’d likee to ask iif you don’t mind.
I wwas curioous to know how you crnter yourself andd cleaar your thoughys prior too writing.
I have had difficulty clearing myy thoughts inn getting myy ideas out.
I truly ddo enjo writing butt iit just sdems likke the furst 10to 15 mijnutes arre wasted jut rying too figure outt how too begin. Anyy ideas or hints?
Cheers!
I usdd to bbe recommended this web site byy way of my cousin. I’m noo lolnger certzin whether or noot this
put uup is written byy him aas nobody else knoiw sch particuloar approimately
myy difficulty. You’re wonderful! Thsnk you!