पूर्व महाधिवक्ता मेहरबान सिंह नेगी के निधन पर हयात सिंह बिष्ट ने शोक व्यक्त किया
पहाड़वासी
देहरादून। श्री हयात सिंह बिष्ट, अधिवक्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली एवं पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड के जाने-माने अधिवक्ता और नैनीताल हाईकोर्ट में रहे महाधिवक्ता मेहरबान सिंह नेगी के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है।
मेहरबान सिंह नेगी को उत्तराखंड के वरिष्ठ वतम अधिवक्ताओं में बताते हुए श्री हयात सिंह बिष्ट ने कहा कि मेहरबान सिंह नेगी ने विधि के क्षेत्र में अपने प्रतिबद्ध जीवन को लेकर अपना विशिष्ट स्थान बनाया था। उन्होंने कहा कि मेहरबान सिंह नेगी सामाजिक जीवन में भी उच्चतम स्थान बनाने में सफल हुए ।उन्होंने कहा कि उनके निधन से उत्तराखंड राज्य ने अपने इतिहास का एक श्रेष्ठतम विधि वेता खो दिया है ।