चुनाव आचार संहिता में उद्यान विभाग की पुष्प प्रदर्शनी संदेह के घेरे में

 

चुनाव आचार संहिता में उद्यान विभाग की पुष्प प्रदर्शनी संदेह के घेरे में

पहाड़वासी

देहरादून। राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के महानगर प्रवक्ता प्रमोद करुरवान शास्त्री ने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा राजभवन में लगाई जाने वाली पुष्प प्रदर्शनी जो की पूर्व में 12 और 13 मार्च को प्रस्तावित थी एवं उसके आर्डर भी विभाग द्वारा जारी किये गए थे। आनन फानन में उद्यान विभाग के निदेशक हरविंदर सिंह बवेजा द्वारा उक्त तिथियों को हटा कर 8 और 9 मार्च को प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्णय लिया और इस प्रदर्शनी में प्रदेश के उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को विभिन्न कार्यों में भाग लेने हेतु निर्देशित किया गया है जबकि अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारी 10 मार्च को होने वाली चुनाव मतगणना में अधिकृत हैं।

चुनाव मतगणना को गिनती से एक दिन पहले आनन फानन में क्यों और किसके दवाब में यह वषन्त पुष्प परदर्शनी आयोजित की जा रही हैं। कांग्रेस पार्टी इस आयोजन को पूर्व वर्ती भाजपा सरकार के हार का अंदेशा जाहिर होने के कारन मतगणना से एक दिन पहले इसका आयोजन किया जा रहा है। भाजपा समझ चुकी है की वह प्रदेश की सत्ता से विदाई कर चुकी है और प्रदर्शनी के बहाने कोई बड़ा घालमेल करने का अंदेशा लग रहा है। उन्होंने कहा की विभाग की ऐसी क्या मज़बूरी है की जो की मतगणना से एक दिन पहले प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है इस से यह अंदेशा जाहिर होता है की भाजपा सरकार के इसारे पर मतगणना को प्रभावित करने का कार्य किया रहा है। उन्होंने कहा की शीघ्र अति शीघ्र राजीव गाँधी पंचायती राज संगठन चुनाव आयोग से मांग करेगा कि वसंत उत्सव पर होने वाली पुष्प प्रदर्शनी पूर्व निर्धारित तिथियों पर ही आयोजित की जाए, जिससे उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बिना दवाव के मतगणना में सहभगिता कर सकें।

Website |  + posts