आई०जी० गढ़वाल ने किया जोशीमठ का भ्रमण अधीनस्थो का दिये निर्देश
पहाड़वासी
देहरादून। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल द्वारा कोतवाली जोशीमठ में जोशीमठ क्षेत्र में हो रहे भू धँसाव के दृष्टिगत लगे फ़ोर्स जिला पुलिस,एसडीआरएफ,एनडीआरएफ,आईआरबी के जवानों को ब्रीफ करते हुए निम्न निर्देश दिए।
पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूर्ण मनोयोग एवं अनुशासन व सतर्कता पूर्वक करने हेतु निर्देशित किया।
यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि बैरियर या अन्य ड्यूटियों में हर पुलिस कर्मी द्वारा जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व मित्रतापूर्ण व्यवहार किया जाए।
ड्यूटी के दौरान मादक पदार्थ का सेवन न करने की हिदायत दी गई।
ध्वस्तीकरण कार्यवाही के दौरान स्वयं सावधानी बरतने व जनता को प्रतिबंधित क्षेत्र से बाहर रखने हेतु निर्देशित किया।
किसी भी प्रकार की आपदा के दृष्टिगत तैयारी हालत में रहने व पुलिस बल को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!