चारधाम यात्रा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रेड़ी/ठेली लगाने वालों एवं किरायेदारों आदि का भौतिक सत्यापन में पकड़े गए कई संदिग्ध कई के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही :पुलिस महानिदेशक
पहाड़वासी
देहरादून। चारधाम यात्रा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत 10 वर्षों से उत्तराखण्ड में कार्यरत एवं निवास कर रहे और रेड़ी/ठेली लगाने वालों तथा किरायदारों आदि का भौतिक सत्यापन कराए जाने हेतु दिनांक 21 अप्रैल, 2022 से चलाये जा रहे सघन अभियान के अन्तर्गत दिनांक 22 अप्रैल, 2022 तक प्रदेश में कुल 9828 लोगों के भौतिक सत्यापन किये गये।
सत्यापन के दौरान प्रकाश में आए कुल 454 संदिग्ध व्यक्तियों में 402 के विरूद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत व 52 के विरूद्ध अन्य निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।